हुवावे के फाउंडर ने कहा- ट्रेड वॉर में मेरी बेटी बारगेनिंग चिप बन गई, यह गर्व की बात
हुवावे के फाउंडर और सीईओ रेन झेंगफे का कहना है कि उनकी बेटी मेंग वांगझू अमेरिका-चीन के ट्रेड वॉर में बारगेनिंग चिप (सौदेबाजी का जरिया) बन गई, ये गर्व की बात है। झेंगफे ने कहा कि मेंग जिन मुश्किलों से गुजर रही है, उनसे वह मजबूत बनेगी। उसकी ग्रोथ के लिए भी अच्छा रहेगा। वह दो बड़ी ताकतों के झगड़े में …